जशपुर:-- डबरी में नहाने गए ग्रामीण की डूबने से मौत हो गई। नहाने के दौरान ग्रामीण को मिर्गी का दौरा पड़ने से डबरी में गिर गया था। जब तक ग्रामीणों या अन्य लोगों को पता चलता उसकी डूबने से मौता हे गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम खारपानी की है।
पुलिस के अनुसार खारपानी निवासी जाबी टोप्पो पिता बुधराम टोप्पो (52) सोमवार की शाम को घर से 500 मीटर दूर खेत में बने डबरी में नहाने के लिए गया था। घर से नहाने के लिए निकले जाबी टोप्पो शाम को 7 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
तलाश के दौरान परिजन को जानकारी मिली की जाबी टोप्पो की डबरी में डूब जाने के कारण मौत हो गई है। जाबी टोप्पो के मौत की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसकी सूचना कांसाबेल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को उसकी पत्नी ने बताया कि जाबी टोप्पो को मिर्गी की बीमारी थी और उसे मिर्गी का दौरा पड़ते रहता था। इसे देखते हुए उसकी पत्नी हमेशा उसके साथ ही रहती थी, लेकिन सोमवार को जब वह नहाने के लिए घर से निकला तो उसकी पत्नी उसके साथ नहीं गई और नहाने के दौरान वह डबरी के पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें