एलएसडी:-- बलरामपुर जिले के कुसमी में शनिवार को कई लोगों को पशुओं के चिकित्सक ने कोविड का टीका लगाया। जबकि पशु चिकित्सक क़ो कोविड टीकाकरण केंद्र में लोगों क़ो जागरूक करने ड्यूटी में लगाया गया था। इसका वीडियो व फोटो वायरल हो रहा है। कुसमी के पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. अभिषेक पाण्डेय सरेआम बिना किसी अधिकारिक आदेश के कोविड का टीका लगा रहे हैं। इसे स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक पीके सिसोदिया ने आपत्तिजनक बताते हुए कहा है कि इसकी जानकारी बीएमओ को दे दीजिए। सीएमएचओ बलरामपुर बसंत सिंह ने कहा हमारे कर्मचारियों को ही टीका लगाना हैं, मैं उन्हें मना कर देता हूं, वे टीका नहीं लगाएंगे। वहीं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज टोप्पो ने कहा कि टीका लगाने उन्हें परमिशन नहीं है।
डॉक्टर बोले- हमने टीका नहीं लगाया
इस मामले में वेटनरी डाॅक्टर अभिषेक पांडे का कहना है कि वे टीकाकरण के समय फोटो खिंचाने के लिए सिरिंज पकड़े थे। उन्होंने टीका नहीं लगाया है। वहीं एसडीएम आरएस लाल का कहना है कि हो सकता है केंद्र में भीड़ हाे तो उन्होंने टीका लगा दिया होगा। आखिर वेटनरी वाले भी तो डॉक्टर की पढ़ाई किए होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें