भाजयुमो में 20 युवाओं का ज्वाइननागलोक क्षेत्र में फिर मजबूत होगा टीम गोपाल ने कहा.... पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

सोमवार, 28 जून 2021

भाजयुमो में 20 युवाओं का ज्वाइननागलोक क्षेत्र में फिर मजबूत होगा टीम गोपाल ने कहा.... पढ़िए पूरी खबर

सागर सिंह:--  भाजयुमो तपकरा के अध्यक्ष बनते ही राजेश फेंटा चौधरी के नेतृत्व में ग्राम अंकिरा के पेटामारा में 20 युवाओ ने 
भाजपा की सदस्यता ली। इस कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता तेजेश्वरी सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की इस तरह युवाओं को  पार्टी से जुड़ना चाहिए जिससे लोगो की सेवा करने का मौका मिलता है साथ ही देश में आपात काल के समय के बारे में बताया। वहीं भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष गोपाल कश्यप ने भी संबोधित करते हुए कहा की आज युवाओं का साथ मिल रहा है जिससे हमें नए उर्जा के साथ साथ आने वालीचुनौतियों का सामना करने में सफल होगे। इसी तरह युवा जुड़ते रहे। वहींपार्टी के सिद्धान्तों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया भाजयुमो तपकरा के अध्यक्ष श्री चौधरी ने भी पार्टी के साथ जुड़े नए सदस्यों को धन्यवाद दिया और इसी तरह पार्टी में जुड़े और क्षेत्र के समस्याओं को बताएt।जिससे समस्याओं का निराकरण कर सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजयुमो कार्यकर्ता सागर सिंह एवं राजू श्रीवास की भी सरहाना की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिनंदन चौहान,सावन ताम्रकार,देवा 
सिंह,कमलेश सिहं,लखनलाल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट