गिरीश साहु:-- ग्राम पंचायत बाबुसाजबहार अंतर्गत गोलिडीह (कादो दरहा) में बीते सात वर्ष पहले बिजली पोल लगवाया गया था जिसमे बिजली विभाग द्वारा सिर्फ पोल ही लग पाया।
वायर न लगने से से यहां के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोलीडीह कादोदरहा घोर हाथियों का विचरण क्षेत्र है, आये दिन हाथियों द्वारा यहां ग्रामीणों का आशियाना फसल बर्बाद होना आम बात हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है की बिजली विभाग को कई बार इस गंभीर समस्या का सूचना दिया गया पर किसी ने एक ना सुनी विभाग द्वारा अनदेखा किया गया। अब तो इन ग्रामीणों को भी ये लगने लगा है की इस डिजिटल इण्डिया के ग्लोब में अथवा नक़्शे में उनका निवास ग्राम आता ही नही है, सायद इसी वजह से यहा की जनता को बस अँधेरे में ही जीवन बिताना पड़ रहा है,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें