बिग ब्रेकिंग जशपुर:-- डिजिटल इण्डिया की महत्वकांक्षा को ठेकेदार कर रहे ख़राब, इसका खामियाजा भुगत रहे किसान.. पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 19 जून 2021

बिग ब्रेकिंग जशपुर:-- डिजिटल इण्डिया की महत्वकांक्षा को ठेकेदार कर रहे ख़राब, इसका खामियाजा भुगत रहे किसान.. पढ़िए पूरी खबर

गिरीश साहु:-- फरसाबहार के बाबुसाजबहार में डिजिटल इण्डिया के तहत भारत नेट के लिए खोदी गई आधी - अधूरी जमीन के कारण किसान को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, पिछले कई सालो से सरकार द्वारा चलाये जा रहे डिजिटल इंडिया के तहत फ्री में जनता के लिए वाई-फाई की सुविधा की जा रही है, लेकिन,l


बाबुसाजबहार में कुछ इस तरह से कार्य है की सब हैरान हो जायेंगे , भारत नेट की पाईप लाईन बिछाने के उद्देश्य से प्रार्थी सुरेश  सिंह की जमीन का पूरा आधा हिस्सा इस खुदाई में ख़राब हो चुका है, जब जानकरी के अनुसार सुरेश सिंह ने खुदाई पूर्व जब इसकी मिटटी पटाई की बात पूछी तभी कार्य कर रहे मजदूरो द्वारा 1 हप्ते में कार्य पूर्ण होने की बात कह कर सुरेश सिंह को आश्वासन दिया गया था,l


किन्तु आज 4 माह हो चका है न तो कोई कुछ कार्य करने आया और न ही कार्य पूर्ण की गई, तथा इस बरसाती सुरुवात में जब सभी किसान अपनी खेत की जुताई कर रहे है तो प्रार्थी सुरेश सिंह उसी ठेकेदार के चाह में बैठा है की कब वह आ कर इस गड्डे को भर कर कार्य पूर्ण करे, जिससे किसान अपने खेत की जुताई कर फसल की बुवाई कर सके l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट