विशाल एक्सप्रेस:-- थाने से महज 200 मीटर दूर व्यापारी के घर दिनदहाड़े 15 लाख की चोरी, अलमारी की ही चाबी से खोला लॉक, पढ़िए क्या है माजरा - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 15 जून 2021

विशाल एक्सप्रेस:-- थाने से महज 200 मीटर दूर व्यापारी के घर दिनदहाड़े 15 लाख की चोरी, अलमारी की ही चाबी से खोला लॉक, पढ़िए क्या है माजरा

 -:विशाल एक्सप्रेस:--

अंबिकापुर:-- शहर के कोतवाली थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर ठनगनपारा के एक व्यापारी के घर में शनिवार को दोपहर बाद नकद समेत 15 लाख की चोरी हो गई। घर में परिवार की महिला सदस्य व छोटे बच्चे थे। इसी दौरान कोई घुसा।



मकान मालकिन के बेडरूम रखी आलमारी का लॉकर उसी की चाबी से खोला और उसमे रखे सोने चांदी के जेवर व 40 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। घटना के समय व्यापारी मुरारीलाल गुप्ता की पत्नी हॉल में सोयी हुई थीं और परिवार के अन्य महिला सदस्य अपने-अपने बेडरूम में थीं। इसके बाद भी घटना के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने बताया कि शाम को मुरारीलाल की पत्नी श्यामा देवी कमरे में गई तो आलमारी खुली हुई थी और लॉकर में चाबी लगी थी। उन्होंने लॉकर खोला तो उनके होश उड़ गए। अंदर रखा करीब 40 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवर गायब थे। तब तक परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए। इधर शाम 5 बजे लॉकडॉउन का समय शुरू होने पर मुरारीलाल व उनके बेटे भी दुकान से घर आ गए। दिनदहाड़े इस अंदाज में इतनी बड़ी चोरी से सभी हैरान हो गए। लॉकर की चाबी बेड पर गद्दे के नीचे थी। इसके बाद भी चोरों को पता चल गया था।

बतौली में वनकर्मी के घर में हुई चोरी में सुराग नहीं

जिले के बतौली थाना अंतर्गत ग्राम बेलकोटा में शुक्रवार को एक वनकर्मी के सूने घर में दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी हुई थी। चोर पीछे की दीवार को तोड़कर अंदर घुसे थे और लाखांे के जेवर लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में भी पुलिस को अब तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
घर में बाहर से किसी के अंदर जाने का नहीं चल रहा पता
पुलिस दूसरे दिन भी पूरे दिन मामले की जांच में जुटी रही। पुलिस भी चोरी के इस तरीके से हैरान है। पुलिस ने मेन गेट को भी कई बार जांच की कि बाहर से कोई इसे खोल सकता है कि नहीं। इसके अलावा घर में अंदर जाने के हर रास्ते की जांच की, लेकिन सब सुरक्षित मिले। इससे चोरी पर भी सवाल उठ रहे हैं।



गुदरीबाजार में पान और मसाले का है होलसेल कारोबार


पुलिस ने बताया कि ठनगनपारा निवासी मुरारीलाल गुप्ता का पान और मसाले का थोक कारोबार है। उनकी दुकान गुदरी बाजार में है। शनिवार को दोपहर में वे अपने बेटों के साथ दुकान में थे। घर में काम करने वाली नौकरानी ड्यूटी करने के बाद दोपहर में करीब 3 बजे अपने घर लौट गई थी।


परिवार के पुरुष सदस्य दुकान में थे, देर शाम को चोरी के बारे में चला पता, बेडरूम मंे बिस्तर के नीचे रखी चाबी से खोला गया लॉकर


शहर के हर इलाके में लगातार हो रही हैं चोरियां


शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। कोई इलाका भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है। पहले सूने घर चोरों के निशाने पर थे। अब तो दिन दहाड़े ही चोरी हो गई। इससे पहले ठनगनपारा, गोधनपुर, गांधीनगर, पटपरिया, नमनाकला सहित अन्य कई इलाके में चोरी हुई। इनमें दो पुलिसकर्मी वालों के घर भी शामिल हैं। अब तक किसी भी मामले में आरोपियों के बारे में पता नहीं चल पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट