सागर सिंह:-- छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमा के नजदीक स्थित तुमला क्षेत्र में इन दिनों हाथियों की धमक फिर से बढ़ने लगी है। इन दिनों चार हाथियों का एक दल टीकलीपारा के सतपुरिया जंगल में डेरा जमाएं हुए है। हाथियों का यह दल आम और कटहल खाने के लिए बस्ती में घुस रहा है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। फिर भी लोगों दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का यह दल शाम ढलते ही बस्ती में घुस आता है और आम व कटहल को तोड़ कर उसे खाने के बाद जंगल में घुस जाता है। वनविभाग ने सतपुरिया के जंगल में हाथियों की उपस्थिति की सूचना पर टिकलीपारा सहित आसपास के दूसरे गांव के लोगों को सतर्क रहने और हाथियों के नजदीक ना जाने की चेतावनी जारी की है।
- काम नहीं कर रहा विभाग का सायरन:--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें