जशपुर ब्रेकिंग:-- सतपुरिया जंगल में हाथियों का डेरा से रहा ,शाम होते ही घुस जाते हैं बस्तियों , यहाँ की जनता विभाग के.....पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 18 मई 2021

जशपुर ब्रेकिंग:-- सतपुरिया जंगल में हाथियों का डेरा से रहा ,शाम होते ही घुस जाते हैं बस्तियों , यहाँ की जनता विभाग के.....पढ़िए पूरी खबर


सागर सिंह:-- छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमा के नजदीक स्थित तुमला क्षेत्र में इन दिनों हाथियों की धमक फिर से बढ़ने लगी है। इन दिनों चार हाथियों का एक दल टीकलीपारा के सतपुरिया जंगल में डेरा जमाएं हुए है। हाथियों का यह दल आम और कटहल खाने के लिए बस्ती में घुस रहा है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। फिर भी लोगों दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का यह दल शाम ढलते ही बस्ती में घुस आता है और आम व कटहल को तोड़ कर उसे खाने के बाद जंगल में घुस जाता है। वनविभाग ने सतपुरिया के जंगल में हाथियों की उपस्थिति की सूचना पर टिकलीपारा सहित आसपास के दूसरे गांव के लोगों को सतर्क रहने और हाथियों के नजदीक ना जाने की चेतावनी जारी की है।


  • काम नहीं कर रहा विभाग का सायरन:--

हाथी प्रभावित गांव में शामिल टीकलीपारा में वनविभाग ने स्मार्ट सायरन लगा रखा है। इंटरनेट से जुड़ा हुआ यह सायरन, गांव के नजदीक हाथियों के पहुंचने पर बज उठता है, लेकिन चार हाथियों के बस्ती के नजदीक तक चले आने के बाद भी वन विभाग का यह स्मार्ट सायरन नहीं बजा। बताया जा रहा है कि सायरन, मोबाइल से कनेक्ट रहता है। क्षेत्र के बीट गार्ड या वनविभाग द्वारा अधिकृत व्यक्ति के द्वारा हाथी के आगमन की सूचना पर इस सायरन को बजा कर लोगों को जंगल की ओर ना जाने का सांकेतिक चेतावनी दी जाती है, लेकिन टीकलीपारा में सायरन तकनीकी खराबी आने का अंदेशा जताया जा रहा है। तकरीबन तीन माह पूर्व भी ऐसी ही स्थिति बनी थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट