अंकिरा:---- मई के महीने में सबसे कम संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज रविवार को मिले हैं। जिले भर में सिर्फ 229 नए मरीजों की पहचान हुई है। बीते चार दिनों से जिले में केस लगातार घट रहे हैं। वहीं जांच केन्द्रों में भी भीड़ कम हुई है।
12 मई तक जिले में करीब 600 मरीज मिल रहे थे। 13 मई से केस घटने कम हुए हैं और 16 मई को इस माह का सबसे कम केस आया है। विभागीय अफसरों के मुताबिक पहले जांच केन्द्रों में बड़ी संख्या में लक्षण वाले मरीज जांच के लिए पहुंच रहे थे। पर अब जांच केन्द्रों में भी उतने लोग नहीं पहुंच रहे हैं। जांच के लिए विभाग के पास पर्याप्त संख्या में एंटीजन किट है। इसके अलावा आरटीपीसीआर का सैंपल लेने और ट्रू नॉट विधि से भी जांच की जा रही है। रविवार को सबसे कम संख्या में केस मनोरा में मिले हैं। यहां सिर्फ 5 नए संक्रमित मिले। इसी तरह जशपुर शहर में 26, लोदाम में 8, दुलदुला में 11, बगीचा में 57, कुनकुरी में 23, कांसाबेल में 25, फरसाबहार में 13 व पत्थलगांव में 61 नए केस मिले। हालांकि सामान्य दिनों के मुकाबले रविवार को जांच भी लगभग आधी हो गई है। रोजाना लगभग 2000 जांच के बजाए रविवार को सिर्फ 932 लोगों की जांच हो पाई थी। इसलिए अभी यह कहना मुश्किल है कि जिले में कोरोना पर कंट्रोल हो रहा है।
कोविड हॉस्पिटल में 17 ऑक्सीजन बेड हुए खाली:--
गंभीर मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए एमसीएच कोविड हॉस्पिटल के 75 ऑक्सीजन बेड में से फिलहाल 58 बेड पर मरीज हैं और 17 बेड खाली हुए हैं। शहर के डोंड़काचौरा स्थित लाइवलीहुड कॉलेज भवन के केयर सेंटर में 67 बेड खाली है। यहां 200 बेड में से 133 बेड पर मरीज हैं। लोदाम के केयर सेंटर के 44 बेड में सभी पैक हैं। यहां के मरीजों को अब जशपुर भेजा जा रहा है। हॉलीक्रास कुनकुरी के 12 बेड में से 6 बेड खाली हैं। शहर के सिटी हेल्थ सेंटर के 25 बेड में से 10 बेड पर मरीज हैं और 15 बेड खाली हैं। वर्तमान में 538 कोविड मरीज अस्पताल व केयर सेंटरों में हैं बाकी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें