जशपुर ब्रेकिंग:-- एक हफ्ते पहले घर से बाहर निकले युवक का मिला शव, छेत्र में सनसनी , इस महिला ने बताया ये उसके पति.. पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

रविवार, 23 मई 2021

जशपुर ब्रेकिंग:-- एक हफ्ते पहले घर से बाहर निकले युवक का मिला शव, छेत्र में सनसनी , इस महिला ने बताया ये उसके पति.. पढ़िए पूरी खबर

file photo

अंकिरा:-- शुक्रवार की शाम को तपकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की। लेकिन शुक्रवार को शव का शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शनिवार को मृतक की पत्नी ने शव को देखकर उसकी पहचान की। मामला तपकरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुमना की है।

शुक्रवार की दोपहर को जुमना गांव में बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। उसी दौरान बच्चों ने जमुना निवासी ललित एक्का के बाड़ी में करंज पेड़ के नीचे एक अज्ञात युवक का शव देखे। बच्चों ने शव को देखने के बाद इसकी सूचना गांव के ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों को सूचना मिलने पर उन्होंने तत्काल तपकरा पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की, लेकिन देर शाम तक मृतक का पहचान नहीं हो पाई। तपकरा थाना प्रभारी व्हीएन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम को अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद कुछ लोगों ने शव का फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। फोटो वायरल होने पर फरसाबहार क्षेत्र के गाड़ीघाट बाद्यामाड़ा निवासी मृतक की पत्नी चंद्रिका ने वायरल फोटो को देख कर शनिवार को तपकरा थाना पहुंची और मृतक की शिनाख्त अपने पति मनोज राम के रूप में की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट