खबर-लगातार:---- विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही, ट्रांसफाॅर्मर लगाकर चालू करना ही भूल गये..पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 18 मई 2021

खबर-लगातार:---- विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही, ट्रांसफाॅर्मर लगाकर चालू करना ही भूल गये..पढ़िए पूरी खबर


एलएसडी बरबसपुर:----महराजपुर रोडपारा में लगा मिनी ट्रांसफार्मर एक साल से शोपीस बना हुआ है। विभाग ने ट्रांसफार्मर लगाने के बाद उसमें आज तक बिजली सप्लाई शुरू ही नहीं की है, इससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्राम पंचायत महराजपुर के जोबापारा में लगे 11 केव्ही के ट्रांसफार्मर में अधिक भार होने के कारण महराजपुर के रोडपारा में बीते साल विभाग ने एक मिनी ट्रांसफार्मर लगाया था, जिसके लगने के बाद मोहल्ले के उपभोक्ताओं को इससे कनेक्शन कर जोबापारा में लगे ट्रांसफार्मर के लोड को कम करना था, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण यह शोपीस बना हुआ। उस पर आज तक करंट सप्लाई कर गांव में कनेक्शन नहीं देने से उसका लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा। ग्रामीण कई बार विभाग से बोल भी चुके है लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

जूनियर इंजीनियर किशोर किंडो ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है। वे छुट्टी में हैं, दो दिन बाद जाकर चालू करवाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट