एलएसडी बरबसपुर:----महराजपुर रोडपारा में लगा मिनी ट्रांसफार्मर एक साल से शोपीस बना हुआ है। विभाग ने ट्रांसफार्मर लगाने के बाद उसमें आज तक बिजली सप्लाई शुरू ही नहीं की है, इससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्राम पंचायत महराजपुर के जोबापारा में लगे 11 केव्ही के ट्रांसफार्मर में अधिक भार होने के कारण महराजपुर के रोडपारा में बीते साल विभाग ने एक मिनी ट्रांसफार्मर लगाया था, जिसके लगने के बाद मोहल्ले के उपभोक्ताओं को इससे कनेक्शन कर जोबापारा में लगे ट्रांसफार्मर के लोड को कम करना था, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण यह शोपीस बना हुआ। उस पर आज तक करंट सप्लाई कर गांव में कनेक्शन नहीं देने से उसका लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा। ग्रामीण कई बार विभाग से बोल भी चुके है लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।
जूनियर इंजीनियर किशोर किंडो ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है। वे छुट्टी में हैं, दो दिन बाद जाकर चालू करवाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें