जशपुर बिग-ब्रेकिंग:---- ""तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो वह शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह करूंगा"...बोलना पड़ गया भारी,पुलिश ने लिया हिरासत में, पढ़िए हुआ क्या, - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 29 मई 2021

जशपुर बिग-ब्रेकिंग:---- ""तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो वह शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह करूंगा"...बोलना पड़ गया भारी,पुलिश ने लिया हिरासत में, पढ़िए हुआ क्या,


अंकिरा/जशपुर:--- लॉकडाउन के दौरान दुकान खुला पाए जाने पर तहसीलदार द्वारा एक युवक के खिलाफ दर्ज कराए गए महामारी एक्ट के मामला को गलत बताते हुए कलेक्टर को आवेदन देकर एफआईआर निरस्त कराने की मांग की और कलेक्टर को आवेदन देने के बाद गुरुवार की शाम को फेसबुक में लाइव आकर शुक्रवार के 12 बजे कलेक्टोरेट के पास आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली।

शुक्रवार को पुलिस ने उसे अपने हिरासत में ले लिया।

लॉकडाउन के दौरान आजाद मोहल्ला निवासी जुनैद के खिलाफ तहसीलदार ने महामारी एक्ट का मामला सिटी कोतवाली में दर्ज कराया था। जुनैद को पता चलने पर उसने गुरुवार को उसने तहसीदार द्वारा गलत तरीके से एफआईआर दर्ज कराने की बात कहते हुए कलेक्टर को एक आवेदन सौंपा था। आवेदन देने के बाद गुरुवार की रात को उसने फेसबुक में लाइव आकर बताया कि 20 अप्रैल को फेसबुक में “पूछता है जुनैद”टाइटल से एक फेसबुक लाइव चलाया था, जिसमे प्रशासन और जिले के जनप्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण को लेकर उसने लाइव सवाल किए थे, जिसके बाद बाद 24 अप्रैल को तहसीलदार जशपुर लक्ष्मण राठिया पुलिस टीम के साथ उसके बड़े भाई मोईन अंसारी के किराना दुकान पहुंचकर बंद दुकान को सील करते हुए उसके छोटे भाई कादिर अंसारी के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज करवा दी। जुनैद का कहना है कि जिस दुकान को सील किया है, उस दुकान का न तो वह प्रोपराइटर है और न ही उस वक्त वह या छोटे भाई दुकान में मौजूद थे। बावजूद पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उसके और छोटे भाई के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने और महामारी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। जुनैद ने बताया कि गुरुवार को कोतवाली प्रभारी ने फोन करके एफआईआई दर्ज होने की जानकारी दी तो वह कारण जानने कोतवाली पहुंच गया। वहां उसे बताया कि तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है ।इस के बाद वह आवेदन तैयार करके कलेक्टर से भी मिलने गया, पर उसे अपर कलेक्टर के पास भेज दिया गया। शाम को उसने लाइव आकर आत्मदाह करने की अनुमति मांगत हुए कार्रवाई की मांग की।

पूछताछ के बाद छोड़ा-

तहसीलदार व पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए जुनैद ने प्रशासन को शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि दोपहर तक तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो वह शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह करेगा। उसकी चेतावनी को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 12 बजे के पहले ही उसे हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी ओपी ध्रुव ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की जानकारी लेते हुए उसके खिलाफ बॉड ओवर की कार्रवाई कर उसे छोड़ दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट