जशपुरनगर:--- शहर में कई घरों में चोरी करने और चोरी का प्रयास करने सहित एटीएम के वाल्ट को तोड़ने का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिटी कोतवाली प्रभारी ओपी ध्रुव ने बताया कि 25 मई की रात को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के मुंबई स्थित मुख्यालय से उन्हें सूचना मिली कि अज्ञात लोगों द्वारा शहर के गम्हरिया रोड स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ में दो अज्ञात युवक घुसकर मशीन के कैश वाल्ट को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मुम्बई से मिली सूचना पर कोतवाली प्रभारी ओपी ध्रुव सहित कोतवाली की पेट्रोलिंग टीम एटीएम बूथ पहुंच,। लेकिन वाल्ट तोड़ने की कोशिश करने के दौरान मशीन का सायरन बजने से आरोपी मौके से फरार गए थे।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, लेकिन फुटेज में आरोपियों का चेहरा साफ ना होने की वजह से पता नहीं चल रहा था। उसी दौरान गम्हरिया के रायगढ़ रोड स्थित हरिओम किराना दुकान के शटर को तोड़ने की कोशिश करने की शिकायत भी सिटी कोतवाली पुलिस को मिली। दुकान के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की फोटो स्पष्ट दिखाई दे रहा था। छानबीन शुरू हुई तो आरोपी देवकुमार राम व लोकेश्वर राम के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो दोनों ने बताया कि दो आपचारी बालक के साथ मिलकर दोनों वारदातों के साथ भागलपुर मुहल्ल स्थित वंशराज किराना स्टोर, अमेलिया मिंज, विशाल सोनी और ओम प्रकाश सिन्हा के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें