बिग ब्रेकिंग:---- टीकाकरण----यहां हुआ गजब का कारनामा ,सीएमएचओ, ने जारी किया नोटिस , पढिये और जानिए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

बिग ब्रेकिंग:---- टीकाकरण----यहां हुआ गजब का कारनामा ,सीएमएचओ, ने जारी किया नोटिस , पढिये और जानिए पूरी खबर

बिग ब्रेकिंग:---- देश में कोरोना की दूसरी लहर से सारे इंतजाम चरमरा गए हैं। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी है। गंभीर रूप से संक्रमित मरीज सांस लेने की लिए जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों को बचाने के लिए सबसे जरूरी है ऑक्सीजन लेकिन देश के कई बड़े शहरों से ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें आ रही है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कोरोना टीकाकरण में बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। ताजा मामला अंबिकापुर जिले का है, जहां आयु सीमा 45 से घटाकर 35 कर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था। मामले का खुलासा होने के बाद इसकी शिकायत की गई थी।
वहीं मामले में कलेक्टर ने तुरंत सीएमएचओ को निर्देश दिया। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने नोटिस जारी किया। बताया जा रहा है ​कि निजी अस्पताल में आयु सीमा घटा कर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी, और लोगों का टीका लगाए भी जा रहे थे। दूसरी ओर प्रशासन अब ऐसे लोगों पर सख्ती भी बरत रही है। बता दें कि 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों टीकाकरण अभियान में शामिल करने की कई लोगों ने अपील की है। लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर टीकाकरण की उम्र घटाने की भ्रामक जानकारी फैलाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट