फरसाबहार नागलोक क्षेत्र के मौसम बदलते ही फिर से सांफो का निकलना शुरू हो गया है
सागर सिंह :--- फरसाबहार को नागलोक क्षेत्र के नाम से जाना जाता है। क्योंकि यहां चलते फिरते सांप के दर्शन हो जाते है, बीते दिनों में मौसम के बदलते ही सांपो का निकलना भी शुरू हो गया है, फरसाबहार क्षेत्र ही एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ दिन हो या रात सांपो को इससे कोई फर्क नही पड़ता है।। आज ऐसी वारदात ग्राम अंकिरा में देखने को मिला है। जहाँ लोगों का आवागमन परस्पर होता है। वहां आज नाग सांप के दर्शन हो गए , ठीक वारदात में सापो के जानकार संगीत चौहान भी उपस्थित रहे जो। एक ग्रामीम हीरा चक्रेश के घर से उस सांप को बड़े ही सूझ बूझ से निकला गया, संगीत चौहान का कहना है कि ये एक अत्यंत ही जहरीला सांफ है , परंतु इस सांफ के द्वारा किसी को कोई भी नुकसान नही हुआ है। सांफ को सफेरा ने नजदीकी जंगल मे रिलीज कर दिया।।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें