सनसनी ब्रेकिंग जशपुर:-- खाने में नहीं मिली मछली , कर दि दादी की हत्या ,पुलिश को किया गुमराह.फिर जो हुआ..पढ़िए पूरी खबर- - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

सनसनी ब्रेकिंग जशपुर:-- खाने में नहीं मिली मछली , कर दि दादी की हत्या ,पुलिश को किया गुमराह.फिर जो हुआ..पढ़िए पूरी खबर-


जशपुर :--
 घर में भोजन में मछली नहीं मिली तो युवक ने पत्नी के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। पति पत्नी के बीच विवाद होता देख दादी ने बीच बचाव करने पहुंची तो युवक ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को अपने हिरासत में ले लिया है। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बालाझार की है।

बालाझार के चिमटापानी निवासी राजकुमार कोरवा मंगलवार को घर में मछली लेकर आया था और पत्नी को मछली बनाने के लिए देने के बाद वह शराब का सेवन करने के लिए घर से बाहर निकला था। राजकुमार मंगलवार की शाम को लगभग 6-7 बजे गांव से शराब पीकर घर लौटा और अपनी पत्नी से खाने के लिए मछली मांगी। जब पत्नी ने बच्चों के मछली खा लेने की जानकारी दी तो राजकुमार आक्रोशित हो गया और पत्नी के साथ विवाद करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। घर में विवाद होने की बात को सुनकर राजकुमार की 70 वर्षीय दादी फुलमत कोरवा बीच बचाव के लिए पंहुची और अपने पोता को विवाद करने के लिए मना करने लगी तो राजकुमार ने अपनी दादी के साथ भी मारपीट करते हुए उसे धक्का दे दिया, जिससे वह दरवाजे के पास गिर गई। गिरने से फुलमत का सिर दरवाजे से टकराया। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले के संबंध में पूछताछ करती पुलिस।

पुलिस को किया गुमराह:---

बुधवार की सुबह पत्थलगांव पुलिस को हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की पूछताछ करना शुरू की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि फुलमत कोरवा अपने से ही गिर गई और उसके सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस को उनके बयान पर शंका होने पर जब उनसे कड़ाई से पूछताछ करना शुरू की तो आरोपी ने घटना के संबंध में पुलिस को सही सही जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट