जशपुर-- फर्जी कॉल के चक्कर में फंसकर शिक्षक ठगी का शिकार हो गया। ठगी का शिकार हुए शिक्षक ने सिटी कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। मिली जानकारी के अनुसार ठग ने शिक्षक को फोन कर कहा कि आपका सिम कार्ड बंद हो रहा है और यदि आपको अपना नंबर चालू रखना है तो जो मैं कह रहा हूं उसका पालन करें। या कहकर अज्ञात बदमाश ने ग्रामीण के खाते से पूरे ढाई लाख गायब करते हुए ठगी कर ली।
घोलेंगे निवासी व्याख्याता समीर बड़ा ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि 11 अप्रैल की शाम लगभग 4 बजे अज्ञात मोबाइल नंबर 6294677153, 7074671249, 8536878026 द्वारा फोन कर कहा गया कि आपका जियो का सिम बंद हो जाएगा, कहते हुए स्टेट बैंक का खाता नंबर मांग कर अपने जियो सिम नंबर में 10 रुपए का रिचार्ज करने बोला। शिक्षक द्वारा जियो सिम नंबर 8319175726 में रिचार्ज करने से अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा कई बार में कुल रकम 2,28,298 रुपए निकाल लिया गया। व्याख्याता प्रार्थी ने बताया कि उसके द्वारा दुबारा फोन करने पर फोन नहीं उठाया व अज्ञात मोबइलधारक द्वारा धोखाधड़ी कर ली गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें