अंकिरा / फरसाबहार। ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित तेलीजोर के पास रविवार शाम एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खड़ी ब्रेकडाउन ट्रक से टकराकर बांसाझाल गांव के युवक राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी कलेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। कलेश्वर को इलाज के लिए बुर्ला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लगातार बढ़ रहीं दुर्घटनाएं
बांसाझाल गांव में पिछले एक महीने में सड़क हादसों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ी है। 31 दिसंबर की रात, तपकरा-लावाकेरा स्टेट हाईवे पर खड़ी एक ब्रेकडाउन ट्रक से तीन युवक टकरा गए थे। इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में अंबिकापुर रेफर किया गया।
26 जनवरी को भी गांव में दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। एक हादसे में बाइक सवार दो युवक ओडिशा में खड़ी ट्रक से टकरा गए, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत नाजुक है। दूसरी घटना में चराईडाड में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर से एक युवक घायल हो गया, जिसे अंबिकापुर रेफर किया गया।
ग्रामीणों में बढ़ती नाराजगी
ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों पर खराब वाहनों को बिना किसी चेतावनी संकेत के खड़ा कर देना हादसों का मुख्य कारण बन रहा है। प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के चलते ये घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़कों पर खड़े वाहनों की सख्ती से जांच की जाए और हाईवे पर सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएं।
प्रशासन से मांग
सड़कों पर खड़े ब्रेकडाउन ट्रकों पर तत्काल कार्रवाई हो।
हाईवे पर चेतावनी संकेत और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए।
हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे
![]() |
सड़क दुर्घटना |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें