अंकिरा:- स्टॉप डैम निर्माण के नाम पर जनता के पैसों को खुलकर बंदी की जा रही है। विकासखंड फरसाबहार में कोकसारा नाला में सिर्फ 4 किमी के दायरे में 16 स्टॉप डैम का निर्माण विभिन्न मदों से कर दिया गया है। कोई स्टॉप डैम 40 लाख तो कोई 35 लाख में बनकर तैयार हुआ है। सभी 16 स्टॉप डैम के निर्माण में 3 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च की जा चुकी है। पर वर्तमान में एक भी स्टॉप डैम में एक बूंद पानी जमा नहीं है। उपर से एक नया स्टॉप डेम निर्माणाधीन है। पूर्व में बनाए गए कई
स्टॉप डैम ऐसे भी है, जहाँ काम पूरा नहीं किया गया है। विभागीय इंजिनियर बगेर स्थल निरीक्षण कार्य पूर्णत का प्रमाण पत्र दे रहे हैं और पंचायतों से पैसा निकाला जा रहा है। शनिवार को एल एस डी न्यूज़ की टीम ने कोकसारा नाला में बने विभिन्न स्टॉप डेम का जायजा लिया। यह नाला ग्राम पंचायत भेजरीडांड़ कोरंगामाल बाबुसाजबहार होते हुए बहता है। इस नाले में वरस्वत के दिनों में बारिश का पानी बहता है। इसके अलावा अंकिरा के राजा डैम के कैनाल से बचा हुआ पानी भी पेटामारा गांव होते हुए कोरंगामाल के कोकसारा नाला में मिलता है।
मवेशियों के लिए गड्ढा खोदकर निकाल रहे पानी -
इस भीषण गर्मी में बाहर चरने जाने वाले मवेशीयों के लिए पशुपालकों को पानी का इंतजाम करना पड़ र है। किसी भी स्टॉप डेम में पानी जमा नहीं है। ग्रामीणों ने स्टॉप डेम के नजदीक नाले में रेत में गड़ा खोदकर पानी निकाला है। मवेशी इसी पानी से प्यास बुझा रहे हैं।
किसानों ने कहा डैम से उनके खेत बन जाते हैं तालाब -
इलाके के किसान गुलेश्वर इनसेना मोहनदासराम, महेश चौहान ने बताया कि स्टॉप डेम बनने से उन्हें कभी भी फायदा नहीं मिला है। क्योंकि स्टॉप डेम में पानी तभी जमा होता है, जब बरसात होती है। बरसात में उनके खेतों में भी पानी होता है। स्टाप डेम की वजह से उनके खेतों में ज्यादा पानी जमा हो जाता है।
# स्टॉप डेम का निर्माण आवश्यकता के अनुसार जल संवर्धन के लिए कराया जाता है। यदि कही पर बगैर उपयोगीता और जरूरत से ज्यादा डेम बनाए गए हैं तो इसकी जाँच कराई जाएगी- सिद्दीकी, एसडीओ, आरईएस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें