जशपुर-ईब नदी के पुल पर वृद्ध महिला द्वारा आत्महत्या की सुचना पर पंहुची कुनकुरी पुलिस,महिला को थाने लाकर भेजा गया सखी सेंटर,पुलिस ने जारी किया नंबर,वृद्ध महिला के परिजनों का नहीं चला पता,महिला कुछ भी बता पाने में अक्षम - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 1 अक्टूबर 2022

जशपुर-ईब नदी के पुल पर वृद्ध महिला द्वारा आत्महत्या की सुचना पर पंहुची कुनकुरी पुलिस,महिला को थाने लाकर भेजा गया सखी सेंटर,पुलिस ने जारी किया नंबर,वृद्ध महिला के परिजनों का नहीं चला पता,महिला कुछ भी बता पाने में अक्षम

वृद्ध महिला
कुनकुरी- तकरीबन 70 वर्ष की यह वृद्ध महिला अपना नाम-पता, गांव सबकुछ भूल चुकी है। सादरी बोलती है। इनका कहना है कि मेरे साथ बहुत लोग थे लेकिन सब मुझे छोड़कर चले गए। किस गाड़ी में सफर कर रही थी यह नहीं बता पा रही है। बोलचाल, कपड़े व शरीर में जेवर, गोदना से यह बगीचा पाठ इलाके की मालूम पड़ती है।

कुनकुरी थाना  को सूचना मिली कि ढोढ़ीडाँड़ ईब नदी के पुल पर एक वृद्ध महिला आत्महत्या करने के लिए खड़ी है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा तत्काल पुलिस टीम भेजकर महिला को थाने बुलवा लिए। पूछताछ में उसने केवल यही कहा कि उल्टी लग रही है और भूख लग रही है। उसे तत्काल खाना खिलाया गया। इसके बाद भी जब वृद्ध महिला को अपने बारे में कुछ भी याद नहीं आया तो उसे उचित देखभाल के लिए सखी सेंटर जशपुर भेज दिया गया है।

इसके बारे में किसी को पता चले तो कुनकुरी थाना प्रभारी के नम्बर 9479193613 पर कॉल करने की अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट