![]() |
वृद्ध महिला |
कुनकुरी थाना को सूचना मिली कि ढोढ़ीडाँड़ ईब नदी के पुल पर एक वृद्ध महिला आत्महत्या करने के लिए खड़ी है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा तत्काल पुलिस टीम भेजकर महिला को थाने बुलवा लिए। पूछताछ में उसने केवल यही कहा कि उल्टी लग रही है और भूख लग रही है। उसे तत्काल खाना खिलाया गया। इसके बाद भी जब वृद्ध महिला को अपने बारे में कुछ भी याद नहीं आया तो उसे उचित देखभाल के लिए सखी सेंटर जशपुर भेज दिया गया है।
इसके बारे में किसी को पता चले तो कुनकुरी थाना प्रभारी के नम्बर 9479193613 पर कॉल करने की अपील की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें