जशपुर- किसान मोर्चा युवा तेजश्वी नेता विजय आदित्य सिंह जूदेव ने अपने जन्म दिन उपलक्ष में बांटे... पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

जशपुर- किसान मोर्चा युवा तेजश्वी नेता विजय आदित्य सिंह जूदेव ने अपने जन्म दिन उपलक्ष में बांटे... पढ़िए पूरी खबर

फरसाबहार / अंकिरा-- किसान मोर्चा के युवा नेता विजय आदित्य सिंह जूदेव इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से उभरते हुए युवा नेता साबित हो रहे हैं। बीते कुछ महीनों से सक्रिय राजनीति में कदम रखने के बाद विजय आदित्य जिले भर में जाकर लोगो से लगातार सम्पर्क कर रहे हैं ।



 जनसम्पर्क के दौरान इनकी वाकपटुता और भाषण शैली लोगो को इस कदर प्रभावित कर रही है कि लोग स्वतः इनके करीब आते रहे और कुछ ही महीनों में इनके चाहने वाले समर्थकों का एक अच्छा खासा कारवां खड़ा हो गया है ।

गुरुबार को विजय आदित्य जूदेव नागलोक में हो रहे ।इस दौरान नागलोक के नाम से विख्यात तपकरा में पिछले कई दिनों से चल रहे गौ नवरात्री पूजन में हिस्सा लिया और इसके बाद जब वह अंकिरा पहुँच कर जगन्नाथ भगवान से आशीर्वाद लिया तो यहाँ के लोगो ने उन्हें पलको पर बिठा लिया । 

यहाँ पहुँचते ही अंकिरा ग्राम पंचायत के सरपँच माली राम क्षत्रिया ने इनका स्वागत रक्त तिलक से किया ।इनके माथे पर रक्त तिलक लगते ही जय जुदेव के नारे चारो और से वातावरण गूंज उठा । बताया जा रहा कि विजय आदित्य का आज याने शुक्रवार को जन्मदिन है और जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उन्होंने गाँव के लोगो के बीच कम्बल वितरण कर अपना जन्मदिन मनाया ।यह बताना जरूरी है कि विजय आदित्य जशपुर राजपरिवार के विक्रमादित्य सिंह जूदेव के बेटे है। हाल ही में उन्हें भाजपा किसान मोर्चा का जशपुर विधानसभा प्रभारी एवं जशपुर सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है अंकिरा में मुख्य रूप से सागर सिंह मंडल उपाध्यक्ष कमलेश सिंह मंडल मंत्री प्रताप सिंह खगेन्द्र सिंह शिवा पंकज रितिक छत्रपति सिंह उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट