जशपुर:-- एक कंपनी से जुड़ने और 10 लोगों को साथ में जोड़ने पर फोर व्हीलर वाहन मिलने का झांसा देकर ग्रामीण के साथ ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस तीन साल बाद गिरफ्तार कर पाई। मामला जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है।
तीन साल पहले दुलदुला निवासी जुलेता लकड़ा पति फ्रांसिस लकड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फरवरी 2018 में विनोद महतो अपने साथी सुनीता देवी, सूरज सिंह, रंजीत साहू के साथ आया और जुलेता लकड़ा, श्यामसुन्दर गुप्ता, सुबोध प्रसाद साहू से 2500-2500 रुपए देकर कुर्सीधारा एजेंसी से जुड़ने कहा। साथ ही यह भी कहा कि 10 व्यक्ति की चेन बनाकर सभी से 25000 रुपए जमा कराने उसे हुंडई कंपनी का फोर व्हीलर गाड़ी 5 मार्च 18 तक मिल जाएगी। कुछ दिन के बाद सुनीता का पति विनोद महतो तीनों के घर आकर फिर बोला कि जल्दी-जल्दी 25000-25000 रुपए जमा कर दो, ऑफर सीमित है। ऐसे में तीनों ने उसे 25000-25000 रुपए दे दिए, जिसे बैंक ऑफ इंडिया में सूरज सिंह के खाते में 19 फरवरी 18 को 25000 रुपए तथा रंजीत साहू के खाते में 28 फरवरी 18 को 20 हजार रुपए एवं 19 फरवरी 18 को 52500 रुपए जमा करा दिए। इसके अलावा 10 व्यक्ति से 20 हजार रुपए लिया गया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आवेदन जांच में आवेदकों से 97500 रुपए का ठगी करना पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120 (बी) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में आरोपी घटना के बाद से फरार थे। शुक्रवार को दुलदुला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी फरसा में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ है। सूचना पर तत्काल दबिश देकर प्रकरण के आरोपी विनोद महतो निवासी राजाबंगला ज्ञानचंद स्कूल के पास वार्ड नंबर 15 थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा (झारखंड) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी सुनीता देवी, सूरज सिंह हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत पर हैं एवं एक अन्य आरोपी रंजीत साहू फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें