जशपुर--कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई: कलेक्टर...गोधन न्याय योजन व टीकाकरण की स्थिति जानी, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

गुरुवार, 24 जून 2021

जशपुर--कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई: कलेक्टर...गोधन न्याय योजन व टीकाकरण की स्थिति जानी, पढ़िए पूरी खबर

जशपुर:-- योजनाओं की समीक्षा करने के लिए कलेक्टर महादेव कावरे ने जशपुर एवं मनोरा के जनपद कार्यालय में वन विभाग, राजस्व विभाग, पटवारी, सचिव सहित गौठान के नोडल अधिकारियों की बैठक ली और विकासखंड में कोविड-19 टीकाकरण, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन में हुए कार्यक्रम की जानकारी ली।




कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत विकासखंडों में खाद उत्पादन, निर्मित खाद की छनाई, पैकेजिंग की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना राज्य शासन महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने गौठान वार नोडल अधिकारियों एवं सचिवों से खाद उत्पादन की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि गौठानों में गोबर खरीदी कार्य गतवर्ष से किया जा रहा है एवं लगभग 45 दिन में खाद निर्माण पूर्ण जाता है। वर्तमान में गौठानों में गोबर खरीदी के अनुपात में खाद निर्माण की स्थिति धीमी है। इस हेतु सभी अधिकारी खाद निर्माण कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए निर्माण में प्रगति लाए एवं निर्मित हो चुके खाद की शीघ्रता से छनाई कार्य पूर्ण कर पैकेजिंग करा लें। कलेक्टर ने जशपुर के पोरतेंगा गोठान में खाद निर्माण कार्य की प्रशंसा करते हुए अन्य गोठान के नोडल अधिकारियों को प्रेरणा लेने एवं अपने गोठान में भी खाद निर्माण के कार्य में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने मनोरा विकाखंड के सकरडीह, खुंटापानी, सोगड़ा डुमरटोली, पोड़ी पटकोना और जशपुर विकासखंड के लोखंडी और घोलेंग सहित अन्य गोठानों जहां 5 प्रतिशत से भी कम खाद निर्माण हुआ है, साथ ही खाद निर्माण कार्य में रूचि न लेने वाले गोठान के नोडल अधिकारी एवं सचिवों को नोटिस देने कहा।

उन्होंने सेंटर में छनाई मशीन एवं मेनपावर बढ़ाकर खाद निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा। कलेक्टर ने बरसात को देखते हुए गोठानों उपलब्ध अतिरिक्त गोबर में उचित मात्रा में डिकम्पोजर मिलाकर सुपर कम्पोस्ट खाद तैयार करने कहा। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि किसानों द्वारा अपने खेत में धान की फसल के स्थान पर इमारती अथवा फलदार पौधे लगाने की योजना का प्रचार-प्रसार कर किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट