![]() |
परमेश्वर चौहान कोतबा संवाददाता |
परमेश्वर चौहान:-- बीते दिन लगे ट्रांसफार्मर की खबर का असर दिखाई पड़ रहा है,रविवार को आकाशीय बिजली से ट्रांसफार्मर जलने से बनगाँव में पिछले 4 दिनों से बिजली गुल हो गई थी,
एवं विभागीय तोर से भी कोई सहयोग न होने के कारण खबर प्रसारित किया गया था, जिसेक फलस्वरूप बनगांव के सरपचं महोदया श्रीमती अंजू तिर्की ने विभागीय अधिकारी से बात कर तुरंत ही उसके दुसरे दिन पिक-अप बुकिंग कर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर गाँव में अपनी छवी कायम की,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें