परमेश्वर चौहान :--- पत्थलगांव के मधुबन गांव में अचानक 11000 बोल्टेज का मेन तार गिरने से मौके में ही एक गाय, ओर 2 बैल की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लगभग 8 बजे रोज की तरह गाय एवं बैल अपनी चारा के खोज में इधर से उधर भटक रहे थे किंतु बिना मौसम के ही अचानक तार गिरने से 3 मवेशियों की मौत से सारे छेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
गाय के मालिक अजित कुमार , ओर बैल के मालिक कमल भी इसी बात से आचार्यचकित है कि बिना मौसम के तथा बिना किसी पेड़ के टूटने के दबाव से ये तार टूटा तो टूटा कैसे, जो भी हो इसकी जांच करना बेहद आवस्यक है। क्योंकि आज किसी मवेशियों की जान गई। कल के दिन इस जगह में कोई व्यक्ति विशेष की भी जान जा सकती है।, घटना में हुई वारदात को कोतबा चौकी में सूचना प्रेषित कर दिया गया है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें