डेस्क रिपोर्ट:--- भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के जारी कहर के बीच केन्द्र सरकार ने कहा कि,'' देश में कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोका नहीं जा सकता| सरकार ने कहा कि,''तीसरी COVID लहर अपरिहार्य है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस समय पैमाने पर होगा। हमें तैयार रहना चाहिए| सरकार ने कहा कि,''इस तरह की लंबी COVID लहर जो हम देख रहे हैं, उसकी भविष्यवाणी नहीं की गई थी|
बुधवार को केन्द्र सरकार के वैज्ञानिक सलाहकर विजय राघवन ने तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए कहा कि यह अवश्य आएगी| उन्होंने कहा कि,''कोरोनावायरस संक्रमण के काफी मामले आ रहे हैं, इसलिए यह इस वक्त नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी| लेकिन यह अवश्य आएगी इसलिए हमें नई लहर के लिए तैयारी कर देनी चाहिए| स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को नहीं टाला जा सकता है|
केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार विजयराघवन ने कहा कि कोरोना वायरस के विभिन्न वेरिएंट मूल स्ट्रेन की तरह की फैलते हैं। ये किसी अन्य तरीके से फैल नहीं सकते। वायरस के मूल स्ट्रेन की तरह यह मनुष्यों को इस तरह संक्रमित करता है कि यह शरीर में प्रवेश करते समय और अधिक संक्रामक हो जाता है और अपने और अधिक प्रतिरूप बनाता है।
उन्होंने कहा कि,''वैक्सीन, वर्तमान वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं।नए वेरिएंट भारत के साथ पूरी दुनिया में सामने आएंगे लेकिन ऐसे वेरिएंट ज्यादा होंगे जो अधिक संक्रामक होंगे।उन्होंने कहा कि भारत और पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस प्रकार के वेरिएंट्स का पूर्वानुमान लगाने और उनके खिलाफ काम करने के लिए चेतावनी और संशोधित टूल विकसित करके तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक गहन शोध का प्रोग्राम है जो भारत और अन्य देशों में चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें