 |
| खाद्यान वितरण करते हुए |
अंकिरा:----- जशपुर जिले में लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो रहा है। इतने दिनों तक लॉकडाउन लगने से कई गरीब परिवार आर्थिक संकट में फंस गए हैं। आपदा की इस घड़ी में जिले में कई लोग लोगों की मदद में सामने आ रहे हैं। आपदा की घड़ी में लोगों की सेवा में जी जान से जुटी है पांच युवाओं की टीम। ये अपने पाकेट मनी के जमा पैसों से लोगों की सहायता कर रहे हैं।
शहर के दीपू मिश्रा, राहुल गुप्ता, सर्वेस सिंह, दीपक सिंह, बगीचा के मृणाल पाठक टीम बनाकर लोगों को सहायता पहुंचा रहे हैं। टीम ने बीते दिनों झरगांव, बगीचा के पंडरापाठ, मनोरा के सोगड़ा गांव में जाकर गरीब परिवारों को राशन के पैकेट्स बांटे थे। इसके अलावा शहर के बालिका गृह व बालगृह में बच्चों के लिए बिस्किट, फल आदि की व्यवस्था की। शहर के कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर डोंड़काचौरा में भी ये फल बांट चुके हैं। इसके अलावा जरूरतमंदों के हर कॉल पर ये युवा तत्काल पहुंचा रहे हैं और सहायता दे रहे हैं। कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों तक यदि कोई पैकेट्स या भोजन पहुंचाना हो तो भी यह युवा पीछे नहीं हटते और इस काम को बिना किसी डर के कर रहे हैं।
गांव में जरूरतमंदों तक राशन बांटते युवा।
सबको मिलकर इस परिस्थिति से निपटना है
टीम के दीपक मिश्रा ने कहा कि यह आपदाकाल है। इस विषम परिस्थिति से सबको मिलकर निपटना है। कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास राशन खत्म हो चुका है और कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कई मरीजों के परिवार वाले बाहर हैं। ऐसे लोगों की सहायता के लिए हम तत्पर हैं। दीपू मिश्रा ने बताया कि सहायता के लिए लाखों रुपए की जरूरत नहीं है। उनके पास इतना पैसा जमा जरूर है, जिससे वे कुछ गरीब परिवारों का पेट भर सकें या मरीजों को फल दे सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें