शर्मशार :-- लोक संवेदक( पत्रकार) के द्वारा बदनाम करने की साजिश करने के नाम से व्यवसायी से मांगी इतने रुपये, खुद आ गए शिकंजे में, मामला दर्ज, लगी संपादक पर कई धारा, पढिये पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

सोमवार, 17 मई 2021

शर्मशार :-- लोक संवेदक( पत्रकार) के द्वारा बदनाम करने की साजिश करने के नाम से व्यवसायी से मांगी इतने रुपये, खुद आ गए शिकंजे में, मामला दर्ज, लगी संपादक पर कई धारा, पढिये पूरी खबर

डेस्क रिपोर्ट :-- पत्रकार शब्द अपने आप मे बेमिसाल होती है, जो कि सचाई को जनता के हित कार्य के लिए अपनी जानकारी साझा करती है,लेकिन कुछ चुनिंदा पत्रकार के नाम पर अवैध वसूली कर सभी लोक संवेदक कर्मी को बदनाम करते जा रहे है, ऐसी ही एक बात सामने आ रही है जो, इस पद और ओदे को सर्मशार कर रही है, एक संपादक द्वारा व्यवसायी को धमकी देकर उससे चार लाख रुपए की वसूली करने के आरोप में महाराष्ट्र की औरंगाबाद पुलिस ने एक साप्ताहिक अखबार के संपादक और उसके पुत्र को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इस मामले में जवाहर नगर निवासी प्रदीप लालचंद मनकानी नामक व्यवसायी ने पुंडलीक नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रदीप का आरोप था कि साप्ताहिक समाचार पत्र का संपादक जगन सुकाजी किरिटशाई उससे रुपयों की मांग कर रहा है। जगन पर चार लाख रुपए मांगने तथा ऐसा नहीं करने पर उसे बदनाम करने की धमकी देने का आरोप है।

प्रदीप ने पांच अक्टूबर को आरोपित को 50000 रुपए दिए थे, लेकिन वह बाकी रकम की मांग करता रहा। आरोप है कि संपादक ने प्रदीप के भाई राजू को भी फोन कर रुपए देने के लिए कहा। इसके बाद व्यवसायी ने पुलिस से संपर्क कर पूरी बात बता दी।

इस पर पुलिस ने बीड बाईपास रोड स्थित एक होटल में जाल बिछाकर जगन और उनके बेटे मिलिंद को प्रदीप और उनके भाई से रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट