डेस्क रिपोर्ट:-- जिला पंचायत बिलासपुर अंतर्गत जनपद पंचायत कोटा के मनरेगा कार्ययोजना अधिकारी रीना यादव अपने काम मे बर्रती है लापरवाही मामला ग्राम पंचायत भैसाझार का है ग्राम पंचायत भैसाझार के सरपंच सचिव द्वारा सात महीने पहले जॉब कार्ड मे नये 18+ सदस्यों के नाम को ऑनलाइन एवं 18 + नये परिवार के मुखयायों के नाम ऑनलाइन जॉब कार्ड नम्बर देने पिछले सात महीने से आवेदन लगभग 50 मजदूर परिवार का लिस्ट जनपद पंचायत कोटा के मनरेगा अधिकारी रीना यादव को दिए है,
लेकिन अभी तक
ग्राम पंचायत भैसाझार के मनरेगा मजदूरों का नाम ऑनलाइन नहीं किया गया है लटकाकर
जनपद कोटा के मनरेगा अधिकारी रखे हुए है ऑनलाइन नम्बर जारी ही नहीं करवा रही है
ग्राम पंचायत भैसाझार मे मजदूरों का विगत 5 साल से ऐसी
समस्या बनी हुई है जिसको जनपद पंचायत कोटा द्वारा इस समस्या को लटकाकर रखा गया है
इस समस्या को हल नहीं किया जाता रहा है जिससे मजदूरों को शासन से मिलने वाले लाभ
नहीं मिल पाया है इस मामले की जानकारी के लिए फोन से मनरेगा अधिकारी रीना यादव
कोटा से जानकारी लिया गया तो उनका कहना है हमने भैसाझार सरपंच जी को ऑनलाइन बैठकर
जॉब कार्ड ऑनलाइन करवा लो बोली थी नहीं किये क्या किये जानकारी लेकर बताती हु इस
मामले मे भैसाझार सरपंच /सचिव का कहना है हमने जितने भी नाम जॉब कार्ड बनवाने के
हमारे पास आवेदन आया था
सभी दस्तावेज
कम्प्लीट करके जनपद कोटा के मनरेगा अधिकारी के पास जमा कर दिए है अब उनका काम है
जॉब कार्ड नम्बर ऑनलाइन करवाना नये सदस्यों का नाम जोड़ना इस तरह साफ दिख रहा है
जनपद कोटा के मनरेगा अधिकारी रीना यादव अपने काम मे लापरवाही बर्रती है अपने काम
को ठीक से नहीं करती है ग्राम पंचायत भैसाझार के पंच पवन राजपूत कहना की जो जनता
के काम मे लापरवाही बरते उसे तत्काल बर्खास्त किया जाये।
आपका खबर युक्तिसंगत और पूर्ण जानकारी रहतु है इस तरह रोज प्रकाशित करते रहे।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद।