अंकिरा:---18 प्लस वालों का टीकाकरण शुरू होने के बाद से जिन केन्द्रों में युवाओं को टीका लग रहा है, वहां ज्यादा भीड़ जुट रही है। भीड़ से संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब जिला प्रशासन द्वारा सभी वर्ग के लिए अलग-अलग टीकाकरण केन्द्र खोलने की व्यवस्था की जा रही है।
मंगलवार को कलेक्टर महादेव कावरे ने स्वास्थ्य अमले को निर्देश हैं कि अंत्योदय राशनकार्ड धारकों, बीपीएल परिवारों और एपीएल परिवार के साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर के लिए अलग-अलग जगह या अलग कमरे में व्यथा कर टीकाकरण किया जाए, ताकि सभी केन्द्रों में भीड़ की स्थिति निर्मित ना हो। सभी केन्द्रों में उन्होंने बैनर भी लगाने के लिए कहा है। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग , राजस्व विभाग पंचायत विभाग , महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन, समाज कल्याण विभाग या अन्य राज्य शासन के सरकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों और उनके निकट के परिजन माता पिता पत्नी उनके बच्चे फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल होंगे। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ अमले और अधिकारियों कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानकर निर्धारित प्रारूप में टीकाकरण के लिए प्रमाण पत्र जारी करना के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग और बस ड्राइवर, कंडक्टर का टीकाकरण करवाने के लिए कहा गया है। साथ समाज कल्याण विभाग को वृद्धा आश्रम अन्य उनके अंतर्गत संचालित संस्था को भी टीकाकरण के लिए प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि सीमित लोगों की कर्मचारियों की उपस्थिति में जरूरी कार्य के लिए अपना कार्यालय खोल सकते हैं। इसमें टेंडर प्रक्रिया या अन्य जरूरी कार्य निपटा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें