ब्रेकिंग न्यूज:--- बारो में हुए आत्महत्या कांड में परिजनों की मुह जुबानी, पुलिश व्यवस्था पर उठाये सवाल, क्या इंसाफ नही मिला भरत को तो लगा ली फांसी.??........देखिये पूरी विडियो - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

ब्रेकिंग न्यूज:--- बारो में हुए आत्महत्या कांड में परिजनों की मुह जुबानी, पुलिश व्यवस्था पर उठाये सवाल, क्या इंसाफ नही मिला भरत को तो लगा ली फांसी.??........देखिये पूरी विडियो

 अंकिरा:---थाना क्षेत्र तुमला के ग्राम बारो में बिती रात एक 30 वर्षिय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी जब सुबह हुई तब पुरी गांव के लोग सन्न रह गये  पुलिस को जानकारी होने पर तुमला पुलिस पंहुची लेकिन गांव एवं परिजन शव को उतारने नही दिये, गाँव के परिजन का कहना था की, जब तक मिडिया नही आयेगा तब तक लाश को उतारने नहीं देगे मिडिया ठीक समय में आने के बाद परिजनों ने मीडिया के सामने अपनी जानकारी बताती गई,



परिजनो का आरोप है की ये आत्महत्या नहीं है,वही लोगो  भीड  इक्कठी हो गई जंहा तुमला थाना पर गाव एवं  परिजनो ने आरोप लगाया ,की मृतक भरत चौहान कई  बार थाना गया अपनी शिकायत लेकर की अपनी पत्नी  कई दिनो से गायब है लेकिन थाना वाले नहीं सुने जंहा मृतक ने गावं में संरपच एवं बुद्विजीवियों को बुलाकर मिटीग रखा और अपनी समस्या को बताया जंहा संरपच के साथ मृतक थाना गये और वहां रिर्पोट दर्ज करवाएं जंहा दुसरे दिन मृतक नवनिर्मित मकान में टगा हुआ देखा गया 



जंहा गांव में आक्रेश बढ गया और थाना के उपर आरोप लगाने लगे जंहा बागबहार थाना,फरसाबहार थाना प्रभारी पंहुचे और शव को उतारने के लिये समझाइस देते हुये आश्वसना देते हुए कहा की पुरी जांच निष्पक्ष होगी साथ ही जो भी ब्बयान हे  दे उसे लिखेगे , तथा परिजनों ने अपनी बयान में सारी बाते बयान में दे दि तब जाकर शव को उतारा गया।



परिजनों की गुहार:- परिजनों का कहना है की जिस प्रकार भरत चौहान अपनी समस्या ले कर गया लेकिन उसकी कोई बात को नज़र अंदाज किया गया ,सायद यह भी हो सकता है की मृतक  को पत्नी मोह ज्यादा था ,पर मृतक  को कोई इंसाफ या सहयोग न मिलने के कारण भी मृतक ने मानसिक चिंता में आ कर ये घटना को अंजाम दिया,और परिजनों समेत सबका कहना भी है की  यह कल के दिन किसी के साथ भी हो सकती है, एवं उनका एक प्रशासन से अपील है की बारो छेत्र को तुमला थाना से हटा कर फरसाबहार कर दिया जाय उन्हें तुमला पुलिश की व्यवस्था पर कोई भरोशा नही रहा...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट