ब्रेकिंग जशपुर:-- सामाजिक कुरीति के कारण पड़ी रही वृद्ध व्यक्ति की लाश. पुलिश कर्मी ने मिलाकर वृद्ध व्यक्ति को दिया सहारा किया अंतिम संस्कार.....पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

ब्रेकिंग जशपुर:-- सामाजिक कुरीति के कारण पड़ी रही वृद्ध व्यक्ति की लाश. पुलिश कर्मी ने मिलाकर वृद्ध व्यक्ति को दिया सहारा किया अंतिम संस्कार.....पढ़िए पूरी खबर

पुलिश की उपस्थिति में शव को लेकर जाते हुए

एलएसडी ब्रेकिंग:---- 
जशपुर जिले में खाप पंचायत की तर्ज पर एक विधवा को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है । हालांकि पुलिस और प्रशासन ने तत्काल हरकत में आकर खाप पंचायत के फरमान को बेअसर करते हुए विधवा महिला के बुजुर्ग पिता का अंतिम संस्कार करा दिया है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के धुमाड़ाड की है।
मिली जानकारी के अनुसार धुमाड़ाड की एक महिला को गैर समाज के व्यक्ति से शादी और फिर उसकी मौत के बाद भी सामाजिक दंड नहीं भरने की सजा दी जा रही है। गुरुवार को विधवा के पिता की लाश घर में पड़ी रही लेकिन समाज के नेता 15 हजार का सामाजिक दंड लेने पर अड़े रहे। विधवा 7 हजार नगद लेकर आई लेकिन समाज ने उसे ठुकरा दिया और फरमान सुनाया गया कि बाप की लाश दफनाने के लिए न तो कांधा देंगे,न जमीन । समाज के द्वारा फरमाना सुनाए जाने के बाद विधवा महिला ताराबाई ने सरपंच और पुलिस से लाश दफनाने के लिए सहायता मांगी। सरपंच तारामनी लकड़ा ने थाना प्रभारी भास्कर शर्मा को सामाजिक बहिष्कार की बात बताई। जिसपर एसएसपी बालाजी राव से मार्गदर्शन लेकर भास्कर शर्मा अपनी टीम के साथ बूढ़ीडेरा बस्ती पहुंचे, जहां मृतक खिरोराम मलार (70) की गुरुवार की सुबह 3 बजे बीमारी से मौत हो गई थी। मृतक की बेटी तारामनी ने थाना प्रभारी भास्कर शर्मा को बताया कि उसने दूसरी जाति के लड़के बबलू सिंह से शादी की थी,जिसकी मौत पानी मे डूबने से हो गई थी। जिसका मुआवजा सरकार ने 4 लाख रुपया दिया था। जिसपर समाज के लोगों की नजर थी । सामाजिक दंड 20 हजार रुपए भरने का फरमान हुआ जिसे पूरा नहीं दे पाने से पिता की लाश को कोई कंधा देने को तैयार नहीं है।
थाना प्रभारी ने समाज के लोगों को बुलवाया और उनकी बात सुनी। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद यह तय हुआ कि मृतक का इसमें कोई दोष नहीं है। बेटी की इच्छा है पिता की लाश को उसके दामाद की कब्र के बगल में दफनाने की तो उसे वहीं दफनाया जाए। कानून की भाषा में जब समाज के लोगों को बात समझाई गई तब मामला शांत हुआ। इसके बावजूद समाज के लोग मृतक को कंधा देने नहीं आए और न ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मृतक का अंतिम संस्कार उसकी बेटियों और दामादों ने पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में किया। समाज द्वारा किया गया विवाद थाना प्रभारी भास्कर शर्मा , तहसीलदार चंद्रवंशी,नायब तहसीलदार नागेश तांजय,हेड कांस्टेबल मोहन बंजारे की संयुक्त कार्रवाई से फिलहाल टल गया है ।
पुलिस की उपस्थिति में शव को लेकर जाते परिजन।

बहिष्कार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी:---

मृतक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार नहीं करने देने की शिकायत पर गांव पहुंचे थे। जहां समझाईश देकर मृतक का ससम्मान अंतिम संस्कार करा दिया गया है। सामाजिक बहिष्कार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।'''' भाष्कर शर्मा ,थाना प्रभारी कुनकुरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट