
होम आइसोलेशन का पालन नहीं करने वाले को भेजा क्वारेंटाइन सेंटर।
अंकिरा / जशपुर :-- कलेक्टर महादेव कावरे के निर्देश के बाद से ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन कोविड 19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़कों पर है। नायब तहसीलदार नागेश तांजय की टीम ने दाराखरिका गांव में कोरोना पॉजिटिव परिवार द्वारा नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत पर कार्रवाई की है।
नायब तहसीलदार नागेश ने बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के दाराखरिका गांव से शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति सपरिवार कोविड पॉजिटिव हैं और होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर रहे हैं। इस शिकायत की तस्दीक करने जब गांव पहुंचे तो पता चला कि परिवार के लोग और उस परिवार से जुड़े अन्य लोग घर के बाहर निकलते हैं । कुछ सदस्य सामने बोरिंग में पानी भरते हैं। जांच में शिकायत सही पाया गया जिसके बाद सभी को कंडोरा कोविड सेंटर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार नागेश तांजय , पेट्रोलिंग टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर राठिया , राजस्व निरीक्षक रोहित सुकरा राम, राजस्व निरीक्षक चंद्रविजय साय ,पटवारी विनय श्रीवास्तव व पुलिसकर्मी शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें