ब्रेकिंग न्यूज:--कोरोना से जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिजन को नौकरी देने की मांग,लिया ये फैसला.. पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

ब्रेकिंग न्यूज:--कोरोना से जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिजन को नौकरी देने की मांग,लिया ये फैसला.. पढ़िए पूरी खबर



डेस्क रिपोर:--- छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, जशपुर जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता व महामंत्री संजीव शर्मा ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग में प्रस्तुत किए आंकड़ो के अनुसार कोरोना के संक्रमणकाल में छत्तीसगढ़ के 54 विभागों में से अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मौत का कुल आंकड़ा 689 है। इसमें से अकेले शिक्षा विभाग में अब तक 370 शिक्षकों ने जान गंवाई है। शिक्षकों के मौत का सिलसिला जारी है, लेकिन शिक्षकों की डयूटी कोरोना महामारी के रोकथाम में लगाना बदस्तूर जारी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोई सुरक्षात्मक उपाय किए बिना ही जिला प्रशासन शिक्षकों की मनमानी डयूटी, कोरोना महामारी के रोकथाम एवं नियंत्रण में लगा रहा है। विभाग के जिला एवं ब्लॉक के अधिकारी कोरोना संबंधित डयूटी से इनकार करने वाले शिक्षकों को वेतन रोकने की धमकी दे रहे हैं। शिक्षकों की जान जा रही है, उनका परिवार बेसहारा हो रहा है और विभाग के उच्च अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। कोरोना संक्रमित हो रहे शिक्षकों के त्वरित इलाज का कोई प्रबंध विभाग नहीं कर रहा है। संक्रमित शिक्षक त्वरित इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। विभाग रोज नए फरमान जारी कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट