एलएसडी डेस्क:-- मनोज मंडावी , कोरबा जिले के बांगो क्षेत्र में एक महिला की सुबह - सबेरे कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई । हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही था । वह मोटर साइकिल बनाने के बहाने कुल्हाड़ी मांगने वाले अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या करने की कहानी गढ़ता रहा पर डॉग स्क्वाड , फोरेंसिक एक्सपर्ट , सायबर सेल तथा प्राप्त तथ्यों की मदद से मिले सुराग के कारण बच नहीं सका । उसने पत्नी को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि उस समय वह कहने पर भी पति के पैर में बने घाव को साफ न कर उसे घृणित नजरों से देख रही थी । इसी बात पर विवाद के बाद कुल्हाड़ी से हत्या कर बाड़ी चला गया।बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सासिन के आश्रित ग्राम बेतलो साटापानी में 26 अप्रेल को सुबह करीब 5.30 से 6 बजे के मध्य यह वारदात हुई थी । यहां का निवासी जयसिंह गोंड़ 60 वर्ष सुबह करीब 5.30 बजे पैरा निकालने के लिए घर से निकलकर बाड़ी की ओर गया था । घर पर पत्नी फूल कुंवर 58 वर्ष रह गई थी । कहानी बताई गई थी कि बाड़ी में काम करते वक्त यहां मोटर साइकिल लेकर एक व्यक्ति पहुंचा और बाइक का नट ढीला होने के कारण उसे ठोंकने के लिए कुल्हाड़ी मांगा । जयसिंह ने बगल में घर जाकर कुल्हाड़ी लेने के लिए कहा ।वह व्यक्ति घरपहुंचा और फूल कुंवर को आवाज देकर कुल्हाड़ी मांगा ।
कुल्हाड़ी देने के बाद जैसे ही फूल कुंवर दरवाजे से भीतर जाने के लिए पलटी , अज्ञात आरोपी ने पीछे से सिर पर कुल्हाड़ी से तेज प्रहार कर दिया और बाइक लेकर गली से होते हुए भाग निकला । फूल कुंवर हमले से चीख पड़ी और शोर सुनकर पति जयसिंह घर पहुंचा । पड़ोसियों की मदद से फूल कुंवर को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में मौत हो गई ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें