
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे
जशपुर ब्रेकिंग :-- जशपुर जिले के समस्त लोगों से कोरोना से खिलाफ लड़ाई में साथ देने की अपील कलेक्टर महादेव कावरे ने की है। उन्होंने अपील में लॉकडाउन को स्थायी समाधान नहीं बताते हुए संकेत दिए हैं कि यदि स्थिति काबू में रही तो 26 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खुल सकता है।
कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन कोविड -19 से लड़ने का दीर्घकालिक कारगर उपाय नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में संक्रमण को रोककर अल्पकालीन लाभ प्राप्त कर सकते हैं, पर इसके दीर्घकालिक सामाजिक और आर्थिक परिणाम गंभीर होते हैं। इसका प्रभाव समाज के सभी वर्गों पर पड़ता है। 26 अप्रैल तक जिले में लॉकडाउन प्रभावी है, इस अवधि का उपयोग सभी सामाजिक, व्यवसायिक संगठन इस बात के आत्मचिंतन में लगाएं कि कैसे बिना लॉकडाउन के सामान्य जीवनयापन किया जा सकता है। इसके लिए समस्त व्यापारी एवं सामाजिक संगठन, रणनीति बनाएं। लॉकडाउन अवधि में वर्चुअल बैठकें कर लॉकडाउन के बाद संक्रमण से बचने के सभी उपायों का कड़ाई से पालन करेंगे। लक्षण को बताएंगें-छुपायेंगे नहीं, लक्षण होने पर जांच कराएंगे। बिना भ्रम के कोविड टीके लगवाएंगे। देखा जा रहा है होम आइसोलेशन के मरीज आखिरी समय में अस्पताल लाए जा रहे हैं। ऑक्सीमीटर व तापमापी यंत्र रखकर इसकी मानिटरिंग करनी चाहिए। होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि यदि समुदाय सहयोग करें और संक्रमण से बचने के उपायों का पालन करें तो बिना लॉकडाउन के कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। जनजागरूकता के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें