पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने बताया,''पसका पुल के पास से एक इण्डिका कार से ले जायी जा रही नकली/अपमिश्रित शराब के साथ 02 अभियुक्तों-तरूण सिंह और भानू प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1125 पौव्वा अपमिश्रित/नकली शराब व जामातलाशी से रू0 4600/- नगद बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया,''गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह अपमिश्रित/नकली शराब पंचायत चुनाव में खपाने हेतु ले जा रहे थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त तरूण सिंह द्वारा बताया कि वह डिस्टलरी कम्पनी जनपद गोरखपुर में 10 वर्ष तक काम किया है उसे शराब बनाने का अनुभव है तथा साथी अभियुक्त भानू प्रताप ने बताया कि वह स्प्रिट शीशी गत्ता व क्यू0आर0 कोड दिल्ली व गोरखपुर से मंगाता है और फिर ग्राम नारायणपुर मर्दन रिसालपुरवा में एक महिला के घर अपमिश्रित शराब बनाने का कार्य करते है जिससे बिक्री कर आर्थिक लाभ कमाते है।
पुलिस ने बताया,''गिरफ्तार अभियुक्तगणों के निशानदेही पर पुलिस बल द्वारा ग्राम नारायणपुर मर्दन रिसालपुरवा पहुँचकर अन्य अभियुक्तगणों राहुल चौबे, रवि चौबे और श्रीमती मीना चौबे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 260 पौव्वा अपमिश्रित/नकली शराब, क्यू०आर०कोड, ढक्कन, शराब बनाने के उपकरण व 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने यह भी स्वीकार किया कि अधिक लाभ के लिए पंचायत चुनाव में खपत करने हेतु अपमिश्रित/नकली शराब बनाकर बेच रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. तरूण सिंह उर्फ मंगरू पुत्र सरयू प्रसाद सिंह निवासी ग्राम सुख्खा पुरवा मौजा हरदीटाड थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
02. भानू प्रताप सिंह पुत्र स्व0 राजकरन सिंह निवासी ग्राम पूरे जबर सिंह थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी हालपता चुंगी नाका के पास मोहल्ला मेवातियान थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
04. रवि चौबे पुत्र सुशील चौबे निवासी ग्राम नरायनपुर मर्दन रिसाल पुरवा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
05. श्रीमती मीना चौबे पत्नी सुशील चौबे निवासी ग्राम नरायनपुर मर्दन रिसाल पुरवा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें